कानपुर, चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा एवं झॉसी मण्डल की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 के आयोजन पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झाँसी में 20 जून को
संयुक्त कृषि निदेशक, झॉसी मण्डल, झॉसी डॉ० एल०बी० यादव द्वारा अवगत करना है कि कानपुर, चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा एवं झॉसी मण्डल की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 कृषि उत्पादन आयुक्त, महोदय उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनॉक 20-06-2024 को प्रातः 10-30 बजे से पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झाँसी में आयोजित हो रही है।
उक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में शासन स्तर से विभिन्न विभागीय प्रमुख सचिव, प्रदेश स्तरीय अधिकारी, मण्डलीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।