• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान । अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप

ByNeeraj sahu

Jun 22, 2024

ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान ।
अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल तथा जी आर पी के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक-16.06.2024 को ललितपुर स्टेशन पर तथा  स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी कर टिकट जाँच की गई । चैकिंग के दौरान ट्रेन में लोग स्टेशन व ट्रेन में अफरा तफरी मची रही, बिना टिकट / अवैध टिकट धारक,  इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे । जांच के दौरान 197 बिना टिकट यात्रियों से रु.1 लाख 27 हज़ार से अधिक रेल राजस्व वसूल किया गया |
ललितपुर स्टेशन पर जांच में मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) श्री एम् एल मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री ताज अब्बास,  श्री डी के साहू, श्री साजिद अनवर व श्री वैभव अग्रवाल  द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे, रेल परिसर व ट्रेन में धूम्रपान न करें तथा गंदगी न फैलाए ।

(2)

झांसी मण्डल में यात्री सुविधाओं का बेहतर रखरखाव, गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन तथा आरक्षित श्रेणी में अनारक्षित प्रवेश पर रोकथाम हेतु ड्राइव का सञ्चालन
आज दिनांक 16.06.2024 से रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा की नेतृत्व में मंडल के प्रमुख स्टेशनौ ड्राइव चलाई जा रही है, जिसमें श्री अमन वर्मा द्वारा गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स व अन्य निरीक्षक /स्टाफ द्वारा यात्रियों को ट्रेन में उचित ठंग से सवार होने हेतु गाइड किया जा रहा है, और साथ ही साथ हर मुमकिन सहायता प्रदान की जा रही है ।इस मुहिम में रेलवे सुरक्षा बल, इलेक्ट्रिकल, सीएनडब्लू और वाणिज्य विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों निरंतर श्रम कर यात्रियों को फैसीलिटेट करा  रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए सभी स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छ और अच्छा लिनेन, खान-पान की अच्छी सुविधाएँ, गाड़ियों और स्टेशनों पर विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की देखरेख हेतु संबंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं ।
सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि स्टेशन और गाड़ियों में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आरक्षित कोचों में अन्य श्रेणी व प्रतीक्षा सूची वाले यात्री न यात्रा करें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.  झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाड़ियों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक / पर्यवेक्षक / मुख्य टिकट निरीक्षकों को उपस्थित रहकर इंतजाम को मोनीटर करने के निर्देश दिए गए । कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं, कि यात्री का जिस श्रेणी के कोच में आरक्षण है उसी में यात्रा करें l
इस मुहिम के सफल संचालन में मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री  पंकज कुमार त्रिपाठी, वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक भीषण गर्मी में यात्री सुविधा हेतु निरंतर श्रम कर रहे है।
(3)

मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

दिनांक 15.06.2024 को मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में सेफ्टी मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमें संरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को विस्तार से समझाया गया l

संरक्षा सेमिनार के दौरान संरक्षा सलाहकार  द्वारा आग के प्रकार ,आग लगने पर त्वरित कार्रवाई,लोड स्टैबलिंग की सावधानियां, एक पीला सिग्नल मिलने के बाद की जाने वाली सावधानियां, लाल सिग्नल का कॉल आउट बार-बार करना रेड नोटिस 10 से 14 के संबंध में जानकारी दी गई,

भारतीय रेलवे में हाल ही में घटित SPAD (signals passed at danger”)की घटना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई,
साथ कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के संबंध में भी चर्चा की गई I

इस संरक्षा सेमिनार में  50 से अधिक लोग सम्मिलित हुए जिसमे मुख्य क्रू नियंत्रक, मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट  एवं सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in