मंडल रेल प्रबंधक द्वारा धौलपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलखंड का सघन निरीक्षण*
आज दिनांक 15.06.24 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी मण्डल के धौलपुर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलखंड का सघन निरीक्षण किया गया।
श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से धौलपुर स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, ट्रैक पर राइडिंग, क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, के साथ उक्त रेलखंड के मध्य विभिन्न खण्डों में चल रहे अवसंरचनात्मक विकास कार्य की प्रगति तथा तीसरी लाइन के निर्माण को देखा, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया।
धौलपुर स्टेशन से वापसी में श्री दीपक जी द्वारा झांसी मंडल के धौलपुर- झांसी रेलखंड के बीच स्थित ऐतिहासिक चंबल ब्रिज का सघन निरीक्षण, इस दौरान उनके द्वारा चंबल ब्रिज के पिलर, स्लीपर, नट बोल्ट, गेज क्रॉस जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की परख की गयी ।
उन्होंने मुरैना स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के अवलोकन के साथ साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनार्विक्सित किये जा रहे मुरैना स्टेशन का निरीक्षण किया और पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की तथा यार्ड स्थित पॉइंट मशीन की वर्किंग को देखा |
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आयोजित संरक्षा सेमिनार की अध्यक्षता की गयी l जिसमें संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की “कार्य के दौरान सबसे पहले अपनी सेफ्टी अनिवार्य है क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तो ही दूसरे को सुरक्षित कर सकेंगे” l
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समपार फाटक संख्या 393C का भी निरीक्षण किया गया तथा फाटक पर कार्यरत स्टाफ से वार्तालाप कर उसके ज्ञान की परख की गयी |
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(उत्तर) श्री सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता श्री नितिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।