ब्रेकिंग जालौन..पुलिस ने गौ मांस की तस्करी करने वाले 50 हजार के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद सलमान को किया गिरफ्तार।=-=रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी
गिरफ्तार अभियुक्त चेन्नई के रास्ते गल्फ देशों ( वियतनाम, ओमान,दुबई,कतर ,ईरान ) में करता था गौ मांस की सप्लाई।
पुलिस ने चेकिंग में 21 दिसम्बर 2023 को कंटेनर ट्रक से पकड़ा था 21 हजार किलो गौ मांस।
पुलिस ने आरोपी समलाम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।
पुलिस गौ माँस की तस्करी में शामिल सभी 9 आरोपियों को भेज चुकी है जेल।
जालौन के एट थाना क्षेत्र का मामला।
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी