• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन*

ByNeeraj sahu

Jun 16, 2024

मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

आज दिनांक 15.06.2024 को मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय जूही में सेफ्टी मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमें संरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को विस्तार से समझाया गया l

संरक्षा सेमिनार के दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा आग के प्रकार ,आग लगने पर त्वरित कार्रवाई,लोड स्टैबलिंग की सावधानियां, एक पीला सिग्नल मिलने के बाद की जाने वाली सावधानियां, लाल सिग्नल का कॉल आउट बार-बार करना रेड नोटिस 10 से 14 के संबंध में जानकारी दी गई,

भारतीय रेलवे में हाल ही में घटित SPAD (signals passed at danger”)की घटना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई,
साथ कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के संबंध में भी चर्चा की गई I

इस संरक्षा सेमिनार में 50 से अधिक लोग सम्मिलित हुए जिसमे मुख्य क्रू नियंत्रक, मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे I
जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे ,झांसी मंडल

Jhansidarshan.in