सपा की छात्र सभा ने महामहिम राज्यपाल से नीट यूजी 2024 में आयोजन व परिणाम की निष्पक्ष जांच की मांग
झाँसी, पूरे देश में डाक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाने वाली नीट परीक्षा के रिजल्ट में सैकड़ो अभ्यर्थियों के 100% नंबर इसमें एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना एक बड़ी धांधली और संकेत करता है इससे देश का युवा परीक्षा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब उनके भविष्य हताश है व अंधकार में है। यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है अतः आप से निवेदन है की छात्रो के भविष्य को देखते हुए समाजवादी छात्र सभा यह मांग करती है की नीट परीक्षा को रद्द करते हुए पुन: परीक्षा कराये तथा इस भ्रष्टाचार की सीबीआई जाँच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे ।
ज्ञापन सैय्यद अली जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड झांसी, स्वदेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, अनिकेत चौधरी महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, यूथ विग्रड झांसी विकास यादव जिला कोषाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड झांसी, मेहराज खांन जिला उपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, सोनम यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा मानिष वर्मा जिला सचिव समाजवादी पार्टी झांसी ब्रजेश कुमार बाबा छात्र नेता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, सुमित रायकवार जिला सचिव छात्रसभा एवं हसीन अहमद छात्र नेता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी आदि उपस्थिति रहे I जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा झांसी उत्तर प्रदेश