** प्रतिबंधित पशुओं की किसी भी दशा में ना हो कुर्बानी : जिलाधिकारी
** शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद-उल-जुहा का त्यौहार
** सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त नजर, ड्रोन के माध्यम से भी होगी निगरानी
** ईद-उल-जुहा त्यौहार से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी : जिलाधिकारी
** सार्वजनिक स्थानों /सड़कों पर ना पढ़ी जाए नमाज-: जिलाधिकारी
** अफवाह फैलाने व शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सुनिश्चित
** आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाया गया कंट्रोल रूम, 24×7 रहेगा संचालित
आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार को मनाने अपील की।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों सहित नगर निगम को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों के (धर्मस्थल) मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूड़ा ट्राली तथा बड़े डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओ के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिए गड्ढे खुदवा लें। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थल एवं खुले स्थानो को अवश्य चिन्हित कर लें ताकि वहां कुर्बानी न दी जा सके। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक में आश्वस्त करते हुए कहा कि त्योहारों के मध्य पेयजल की व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है समस्याग्रस्त क्षेत्र में लगभग 1200 टैंकर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त टैंकरों के संचालन पर मजिस्ट्रेट द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि माह दिसंबर तक पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पानी की उपलब्धता में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, सभी संवेदनशील होकर कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी आम जनमानस के प्रतिनिधि हैं। जिस तरह आपने अपनी बात बैठक में रखी उसी प्रकार आप भी हमारी बातों को जनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी सफाई में सहयोग करें, गंदगी न फैलाएं। यदि यह सोचकर समाज में रहेंगे तो गंदगी स्वतः खत्म हो जाएगी। उन्होंने आव्हान किया कि बाहरी तत्वों पर कड़ी नजर रखें और यदि कोई समस्या आती है तो शांति समिति के सदस्य होने के नाते उसका निस्तारण करें या जिला प्रशासन को सूचित करें कानून कोई हाथ में न लें।
उन्होने ज़ूम ऐप के माध्यम से पुलिस एवं जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। उन्होंने अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के सभी निकाय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, विद्युत तथा जलापूर्ति पर विशेष रूप से फोकस किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी पशु की कुर्बानी नही दी जायेगी। कुर्बानी के उपरान्त खून तथा बचे हुए अवशेष को सही एवं उचित स्थान पर डिस्पोज करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये। सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाये। बकरीद पर विशेष ऐहतियात बरतें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि नमाज के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो,आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए और नमाज स्थल पर अथवा उसके आस-पास आवारा जानवरों का विचरण न हो इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्थाऐं कर ली जायें। उन्होंने सूअर पालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कि उनके जानवर किसी भी दशा में बाहर नहीं निकलने चाहिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंनें कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहते हुए समय-समय पर संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण भी करें। जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो। उन्होंने 112 पीआरवी का रूट प्लान के अनुसार संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने उपस्थित मौलवियों/धर्मगुरुओं को बताया कि त्यौहार के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बीते वर्ष जो व्यवस्थाएं की गई थी उनसे और बेहतर व्यवस्थाओं को किया गया है। धर्म गुरुओं द्वारा क्षेत्र के नालों की सफाई संबंधित मांग को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी बड़े से बड़े नालों को बेहतर ढंग से साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम झांसी में आईसीसीसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 0510- 3500700 है,जो 24×7 संचालित रहेगा। कहीं भी कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रशासन को दी जा सकती है।
बैठक में याकूब खान, मुफ्ती खालिद नदमी, पंडित कैलाश नारायण पाठक, पुरुषोत्तम स्वामी, मुकेश अग्रवाल सहित अन्य मौलवियों एवं धर्म गुरुओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय सहित पुलिस अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
_________________________