• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सत्रह वर्षीय बालक ने बारहवीं के वाद पहली ही बार मे आई आई टी में किया कीर्तिमान स्थापित*

ByNeeraj sahu

Jun 11, 2024

*सत्रह वर्षीय बालक ने बारहवीं के वाद पहली ही बार मे आई आई टी में किया कीर्तिमान स्थापित*

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में एक सत्रह वर्षीय बालक ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए बारहवीं के वाद पहली ही बार मे आई आई टी में ऑल ओवर इंडिया के जनरल कैटेगरी में 7300 एवं बेकबर्ड में 1531 वी रैंक प्राप्त कर माता पिता सहित अपने परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है बताते चले कि कस्बा निबासी गजेन्द्र यादव के पुत्र आदित्य यादव जो कि कस्बा पूँछ से प्राइमरी शिक्षा हासिल कर झाँसी के मॉर्डन पब्लिक स्कूल से इंटर मीडिएट की परीक्षा को पास कर पहली ही बार मे आई आई टी में सफलता हासिल की आज आदित्य के पिता समेत माता रमादेवी एवं बहन अनुष्का सहित चाचा राघवेंद्र यादव एवं भैया जी के द्वारा फूल माला पहनाकर मिष्ठान खिलाया बही छात्र ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई को पूरी मेहनत से कर समाज एवं देश को कुछ नई उपलब्धि कराने का प्रयास करूंगा।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in