दवा सेल्समैन का नोटों से भरा बैग सरेआम दवा दुकान से चोर ले भागे
जानकारी के अनुसार श्रीराम फार्मा का दवा सेल्समेन महेंद्र पुत्र लाखन निवासी अलीगोल झांसी मऊरानीपुर नगर में दवा विक्रेताओं से दबा के रूपों की होगा ही करने आया था जब वह सीएससी अस्पताल के बाहर स्थित जय अंबे मेडिकोज पर उगाही करने आया तो उसने अपने नोटों से भरा बैग काउंटर के बगल में रखकर दवा केवल दुकानदार को देने लगा इसी बीच चोर मौका पाकर उसका बैग लेकर भाग गये। जब उसने दुकानदार से पेमेंट लेकर रखे गए स्थान पर बैग देखा तो बैग गायब था घबराकर सेल्समेन बैक बैक चिल्लाते हुए इधर-उधर भागा लेकिन चोर बैग लेकर भाग चुके थे। सूचना मिलने पर मऊरानीपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी पुलिस वाले के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए, सेल्स मैंने बताया बैग में एक ब्लैंक चेक एवं दवा दुकानदारों से होगा ही के लगभग ₹40000 थे
दवा सेल्समैन का नोटों से भरा बैग सरेआम दवा दुकान से चोर ले भागे
