• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दवा सेल्समैन का नोटों से भरा बैग सरेआम दवा दुकान से चोर ले भागे

ByNeeraj sahu

Jun 12, 2024

दवा सेल्समैन का नोटों से भरा बैग सरेआम दवा दुकान से चोर ले भागे
जानकारी के अनुसार श्रीराम फार्मा का दवा सेल्समेन महेंद्र पुत्र लाखन निवासी अलीगोल झांसी मऊरानीपुर नगर में दवा विक्रेताओं से दबा के रूपों की होगा ही करने आया था जब वह सीएससी अस्पताल के बाहर स्थित जय अंबे मेडिकोज पर उगाही करने आया तो उसने अपने नोटों से भरा बैग काउंटर के बगल में रखकर दवा केवल दुकानदार को देने लगा इसी बीच चोर मौका पाकर उसका बैग लेकर भाग गये। जब उसने दुकानदार से पेमेंट लेकर रखे गए स्थान पर बैग देखा तो बैग गायब था घबराकर सेल्समेन बैक बैक चिल्लाते हुए इधर-उधर भागा लेकिन चोर बैग लेकर भाग चुके थे। सूचना मिलने पर मऊरानीपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी पुलिस वाले के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए, सेल्स मैंने बताया बैग में एक ब्लैंक चेक एवं दवा दुकानदारों से होगा ही के लगभग ₹40000 थे

Jhansidarshan.in