• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन में निरंतर प्रयत्नशील है…………

ByNeeraj sahu

Jun 8, 2024

(1)

*एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन तथा आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत मंडल के स्टेशनों पर दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध सुविधा स्तर में बढ़ोतरी*

झाँसी मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन में निरंतर प्रयत्नशील है, इसी क्रम में मंडल द्वारा पहल करते हुए एक गैर सरकारी संगठन अनुप्रयास को स्टेशन पर विशेष रूप से दिव्यांग जन हेतु अतिरिक्त सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है |

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में *Anuprayaas Solution’s* के सौजन्य से झाँसी मंडल के 04 प्रमुख स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, बाँदा एवं मुरैना स्टेशनों को CSR इनिशिएटिव के अंतर्गत और भी दिव्यांग फ्रेंडली / दिव्यांग एक्सेसिबल स्टेशन बनाया जा रहा है |

उक्त संस्था द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, बाँदा एवं मुरैना स्टेशन पर निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी :

* स्टेशन पर ब्रेल मैप I

* ब्रेल प्लेटफार्म इंडीकेटर्स

* ब्रेल सायनेज I

* ब्रेल बुकलेट |

• सामान्य संकेत भाषा |

• संकेत भाषा वीडियो I

* व्हीलचेयर (पोर्टेबल रैंप सहित) I

* स्कैनेबल ऑडियो I

* ilIuminating स्ट्रिप्स आदि व्यवस्थाओं के साथ – साथ सुविधाओं के उच्चतम उपयोग की समझाइश हेतु दिव्यांग जागरूकता सैशन |

• उक्त सभी सुविधाओं के सस्थापन उपरान्त अगले दो साल तक रख रखाव भी *Anuprayaas Solution’s द्वारा ही किया जाएगा |

दिव्यांग जन अपनी यात्रा सुगमता से पूर्ण कर सकें, उक्त सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें, इस क्रम में यह एक अनुकरणीय पहल है।

(2)

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा महोबा-चरखारी रोड के मध्य नवनिर्मित दोहरीकरण

कार्य का सघन निरीक्षण

नवनिर्मित दोहरीकारण रेल लाइन परअधिकारियों ने की संरक्षा समीक्षा

आज दिनांक 08.06.24 को अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में पधारे पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा अपने निरीक्षण के प्रथम दिन महोबा-चरखारी रोड के मध्य नवनिर्मित दोहरीकरण रेल खंड का CAO (C) विपिन कुमार एवम मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के साथ विस्तृत निरीक्षण किया गया lनिरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी l

उल्लेखनीय है कि झांसी -मानिकपुर एवं भीमसेन- खैरार दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कुलपहाड़ -महोबा खंड (लगभग 21 किलोमीटर) का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है l इसी परियोजना के अंतर्गत आज रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) प्रणजीव सक्सेना द्वारा महोबा -चरखारी रोड खण्ड (लगभग 11 किलोमीटर खंड) के दोहरीकरण कार्य का विस्तृत जायजा लिया गया l

निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त प्रणजीव द्वारा संरक्षा संरचना की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान महोबा- चरखारी खंड में पड़ने वाले सिग्नलिंग, ओवरहेड वायर, पार्किंग और अन्य संरक्षा से सम्बन्धित बिंदुओं को बारीकी से देखा एवं परखा गया l

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण विपिन कुमार, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह,सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारी एवम् मंडल के अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |

(3)

*वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान*

आज दिनांक 08 जून 2024 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से किलाबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

पूरे दिन चले इस जांच अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम भी चेक किए गए तथा स्टेशन से गुजरने वाली 25 से अधिक रेलगाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच की विशेष तौर पर जांच करायी गयी |

इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 112 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 82 हज़ार से अधिक रेल राजस्व वसूल किया गया।

उक्त जांच अभियान मुख्य टिकट निरीक्षक हुकुम सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में चलाया गया जिसमें विशेष भूमिका मुख्य टिकेट निरीक्षक के पी अर्मो, एम् एल मीना, अशोक त्रिपाठी, पवन झारखरिया, एवं राजेश यादव द्वारा निभायी गयी |

(4)

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मध्य रेल की खंडवा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के NI कार्य के कारण गाड़ी संख्या 01924/ 01923 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- पुणे- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ग्रीष्मकालीन स्पेशल को निम्न अनुसार निरस्त किया जा रहा हैl

गाड़ी संख्या 01924 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन से दिनांक 22.6.2024 से दिनांक 29.6.2024 तक प्रत्येक शनिवार को निरस्त रहेगी= कुल 02 फेरे

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01923 पुणे रेलवे स्टेशन से दिनांक 23.6.2024 से दिनांक 30.6.2024 तक प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी= कुल 02 फेरे

 

(5)

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि पूर्वोतर रेलवे के लखनऊ-मानक नगर खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का रीशेड्युल/रेग्यूलेशन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
A. गाड़ियों का निरस्तीकरण –
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रिमार्क
1 05323 छपरा –आनंद विहार ट. 10.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
2 22531/22532 छपरा-मथुरा -छपरा 10.06.24, 12.06.24, 14.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
B. रीशेड्यूलिंग-
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1. 22922 गोरखपुर –बांद्रा ट. प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 को गोरखपुर से 90 मिनट देर से चलेगी
2. 12103 पुणे-लखनऊ प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 – 270 मार्ग में री शेड्यूल अथवा नियंत्रित कर चलाई जाएगी
3. 12535 लखनऊ-रायपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.06.24 को लखनऊ से 390 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
4. 16094 लखनऊ-चेन्नई प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 280 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
5. 15065 गोरखपुर-पनवेल प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को गोरखपुर से 50 मिनट देर से चलेगी प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24 को गोरखपुर से 120 मिनट देर से चलेगी
6. 12003 लखनऊ-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24- को लखनऊ से 70 को गोरखपुर से
7. 15054 लखनऊ-छपरा प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 60 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
C. रेग्यूलेशन –
1. गाड़ी सं. 11124 (बरौनी-ग्वालियर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24)-80 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
2. गाड़ी सं. 19401 (SBIB-लखनऊ) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24) – 100 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
3. गाड़ी सं. 15066 (पनवेल-गोरखपुर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -12.06.24) – 50 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी

Jhansidarshan.in