“बुंदेलखंड के जन-जन,की है एक पुकार,डॉ प्रभात चौरसिया को,मिले राष्ट्रीय पुरस्कार
झाँसी,आप सभी को अवगत कराना है कि राज्य सरकार व भारत सरकार अनेकों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महापुरुषों को राजकीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत कर सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
उपरोक्त पुरस्कारों के संबंध में राज्य सरकार व भारत सरकार का ध्यानाकर्षण करना चाहता हूं कि बुंदेलखंड की माटी में जन्मे डॉ प्रभात चौरसिया एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी आम जनमानस के बीच में अपनी प्रतिभा के बल पर बुंदेलखंड के लाखों लोगों को आंखों की रोशनी देकर उनकी आंखों के तारे बने हुए हैं, किंतु किन्ही कारणों वश सरकार तक यह सूचना पहुंचाने वाला कोई सामाजिक संगठन व न्यूज़ चैनल प्रकाश में नहीं आया है जिस कारण आज तक भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार से वंचित रखा गया है।
ऐसे महान व्यक्तित्व के विषय में अवगत कराना चाहता हूँ कि डॉ प्रभात चौरसिया वरिष्ठ नेत्र सर्जन जिला अस्पताल झांसी जिनके द्वारा वर्ष 2008 में नेत्र चिकित्सक के रूप में ज्वाइन किया था तब से आज तक निरंतर एक ही स्वभाव व समर्पण भाव के साथ आम जनता का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते हुए 13 वर्ष का कार्यकाल पूर्णत: सफल रहा ।
भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम”” के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर से निरंतर उत्तर प्रदेश की मेरिट में प्रथम स्थान बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया गया है। यही कारण है कि बुंदेलखंड का आम-जन मानस डॉ प्रभात चौरसिया को उपनाम “आंखों का तारा” नाम से संबोधित करती है।
राज्य सरकार व भारत सरकार से अनुरोध है कि डॉक्टर प्रभात चौरसिया को अनेकों सामाजिक संगठन व धार्मिक संगठनों एवं नेतृत्व कर्ताओं के द्वारा बुंदेलखंड की पावन भूमि पर अनेकों सम्मानों से अलंकृत किया गया है ।
भारत सरकार व राज्य सरकार से अनुरोध है डॉ प्रभात चौरसिया वरिष्ठ नेत्र सर्जन जिला अस्पताल झांसी के संपूर्ण कार्यकाल एवं उनके द्वारा किए गए कार्य का अवलोकन कर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत कर बुंदेलखंड के जन-जन का सम्मान करने की कृपा करें। एवं पुनः जिला चिकित्सालय झांसी में स्थानांतरित कर झांसी वासियों को अनुग्रहित करने की कृपा करें।