• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कचहरी अम्बेडकर झांसी पर चौराहे बच्चों पार्क में स्नान कर गर्मी से छुटकारा पाया, पुलिस ने भगाया

ByNeeraj sahu

Jun 7, 2024

कचहरी अम्बेडकर झांसी पर चौराहे बच्चों पार्क में स्नान कर गर्मी से छुटकारा पाया, पुलिस ने भगाया

झांसी । कचहरी चौराहा अम्बेडकर मूर्ति के अन्दर लगे पानी के फव्वारों में नहा कर बच्चो ने गर्मी से छुटकारा पाया । मौके पर पहुॅचे ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने उनका बाहर निकाला और कूडा कचरा उठवाया ।

झांसी जनपद में गर्मी प्रचड़ रूप धारण किए है । गर्मी से निजात पाने के लिए कचहरी चौराहा पर बच्चो ने गेट खुले पाकर पानी के फब्बारो से जमकर नहाकर गर्मी से छुटकारा पाने का कार्य किया ।
उक्त चौराहा झांसी का मुख्य चौराहा जहाँ बच्चों ने गंदगी भी फैला दी थी
यह देख चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँच कर बच्चो को कचरा भरने और वहाँ से निकल जाने को कहा ।

Jhansidarshan.in