कचहरी अम्बेडकर झांसी पर चौराहे बच्चों पार्क में स्नान कर गर्मी से छुटकारा पाया, पुलिस ने भगाया
झांसी । कचहरी चौराहा अम्बेडकर मूर्ति के अन्दर लगे पानी के फव्वारों में नहा कर बच्चो ने गर्मी से छुटकारा पाया । मौके पर पहुॅचे ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने उनका बाहर निकाला और कूडा कचरा उठवाया ।
झांसी जनपद में गर्मी प्रचड़ रूप धारण किए है । गर्मी से निजात पाने के लिए कचहरी चौराहा पर बच्चो ने गेट खुले पाकर पानी के फब्बारो से जमकर नहाकर गर्मी से छुटकारा पाने का कार्य किया ।
उक्त चौराहा झांसी का मुख्य चौराहा जहाँ बच्चों ने गंदगी भी फैला दी थी
।
यह देख चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँच कर बच्चो को कचरा भरने और वहाँ से निकल जाने को कहा ।