अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने किया उरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
आज दिनांक 25 5 2024 को मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री दीपक कुमार सिन्हा मंडल की पूरी टीम के साथ सायंकाल उरई रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां का गहन निरीक्षण किया l निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उरई रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों निरीक्षण रहा l उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे स्टेशन पर विकास कार्यों में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए l इस दौरान चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों का विशेष निरीक्षक मंडल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों को कर रही एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए ,मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य को पूरी जिम्मेदारी एवं मंडल के अधिकारियों के दिशा निर्देश में किया जाना चाहिए
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय स्टेशन ,प्रतीक्षालय कक्ष , प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया , रिजर्वेशन ऑफिस आदि का भी गहन पूर्वक निरीक्षण किया , इस दौरान उपलब्ध यात्री सुविधाओं आदि का मंडल एक प्रबंधक महोदय ने जायजा लिया l
निरीक्षण के दौरान मंडल के प्रबंधक के साथ वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर/टी आर डी मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विवेक नारायण ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ समन्वय आशुतोष चौरसिया , वरिष्ठ मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियर नरेंद्र सिंह एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थिति रहे l
(2) रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में संरक्षा सेमिनार का आयोजन।
मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय ,ग्वालियर में संरक्षा-सेमिनार का आयोजन
Fire extinguisher(अग्निशामक यंत्र) के प्रयोग की विधि का दिया प्रशिक्षण
मण्डल रेल प्रबबन्धक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता ( परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मण्डल पर गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से जारी रहने एवं संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण झाँसी मण्डल पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन कर संरक्षा से जुड़े कर्मियों को संरक्षा नियमों का पालन करने एवं सावधानियां बरतने के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 25..05.24 को मुख्य क्रू नियंत्रक कार्यालय ,ग्वालियर में संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसके अंतर्गत fire extinguisher(अग्निशामक यंत्र) के प्रकार,चलाने का तरीका तथा सावधानी इत्यादि की बारीकियां सिखाई गई , जिससे ट्रेन संचालन के दौरान होने वाली आगजनी की दुर्घटना को रोका जा सके। इस दौरान उपस्थित सभी प्रशिक्षुयों को fire extinguisher (अग्निशामक यंत्र)को चलाकर दिखाया गया इसके साथ ही अचानक किसी स्थान पर आग लगने पर क्या उचित कार्यवाही करनी चाहिए इसके बारे में भी उपस्थित संरक्षा सलाहकार द्वारा बताया गया | ड्यूटी के दौरान ट्रैक के बगल की झाड़ियो में आग लगने तथा मालगाड़ी के वैगन में धुँआ/आग लगने पर लोको पायलट द्वारा की जानी वाली कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से समझाया गया ।
इस दौरान मुख्य कर्मीदल नियंत्रक/ग्वालियर, 01 मुख्य लोको निरीक्षक, 06 लोको पायलट, 12 सहायक लोको पायलट तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे ।