• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारना बड़ी जिम्मेवारी – रिछारिया*

ByNeeraj sahu

May 25, 2024

*पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारना बड़ी जिम्मेवारी – रिछारिया*

*आदि पत्रकार नारद जयंती पर आयोजित की गई गोष्ठी*

कोंच (जालौन) सरोजिनी नायडू पार्क में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पत्रकारों ने आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई। पत्रकारों ने समाज के हर क्षेत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘नारद’ वस्तुत: सत्य संभाषण की ऐसी परंपरा का नाम है जो अनादि काल से चली आ रही है। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की बेहतरी के लिए ठोस पहल की जरूरत है और उसको लेकर विमर्श की पहल को मीडिया में जगह मिलनी चाहिए।
संगठन की तहसील इकाई के अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने वैदिक रीति से देवर्षि नारद का पूजन किया एवं लोक कल्याण की कामना की। पत्रकारों में पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी हरिश्चंद्र तिवारी आदि ने कहा, समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ पत्रकार अपनी कलम पूरी जोरदारी के साथ तो चलाएं लेकिन यह भी ध्यान रखें कि लेखन में अतिरंजना और पीत पत्रकारिता का घालमेल न हो। देवर्षि नारद वास्तव में ऐसे पत्रकार हैं जो समस्याओं को लेकर न केवल संवेदनशील हैं बल्कि उनका निदान भी उन्होंने दिया। संचालन मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान मोहम्मद अफजाल खान, हरिश्चंद्र तिवारी, तरुण निरंजन, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, पवन अग्रवाल, रविकांत द्विवेदी, राहुल राठौर, सौरभ मिश्रा, जयप्रकाश रावत, विवेक चड्ढा, आलम इकबाल, अरुण पटेल आदि उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी