• Sat. Oct 19th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रदीप जैन आदित्य सदर बाजार में दुकान में आग लग जाने का समाचार सुनते ही घटना स्थल पर

ByNeeraj sahu

May 24, 2024

झांसी ! पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य सदर बाजार में दुकान में आग लग जाने का समाचार सुनते ही घटना स्थल पर पहुॅचे। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग से बात की और चिन्ता जताई कि झांसी में यह ग्यारहवॉ बड़ा अग्नि काण्ड हुआ है, यह स्थिति भयावह है। झांसी में हुए इन बड़े अग्नि काण्डों में करोडों की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी और जनहानियां भी हुईं। उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली जाने और आने के कारण बहुत अधिक स्पार्किंग हो रही है। बिजली जा कर जब आती है तो घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में बहुत ज़ोर से स्पार्किंग होती है फलस्वरूप आग लग जाती है। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग से कहा कि बिजली के बार-बार आने जाने को रोका जाए।

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत विभाग को सुरक्षात्मक क़दम उठाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने अद्योषित बिजली कटौती पर भी चिन्ता व्यक्त की।

इस मौके पर अफज़ाल हुसैन, अनिल रिछारिया, राजेश सोनी उपस्थित रहे।