• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मानव जीवन मे आने बाली समस्याओं से सामना करना सिखाती है रामायण : सुनील राजपूत*

ByNeeraj sahu

May 18, 2024

मानव जीवन मे आने बाली समस्याओं से सामना करना सिखाती है रामायण : सुनील राजपूत

 

पूँछ झाँसी समीपस्त ग्राम मबूसा में हो रहे नो कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ में रात्रि के समय हो रही रामलीला में स्थानीय व क्षेत्रीय लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वही रामलीला में अतिथियों का आना जाना लगा हुआ है बताते चले कि ग्राम मबूसा में लगातार सोलह वर्षो से विशाल यज्ञ को आयोजित किया जाता रहा है कार्यक्रम में सुबह के समय हवन एवं शाम के समय श्री मद भागवत कथा वही शाम के समय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र के दर्शन रामलीला का आयोजन होता है वही रामलीला में मुख्यातिथि के रूप में सुनील राजपूत ने बताया कि मानव जीवन मे आने बाली तमाम समस्याओं से सामना करने की सीख मिलती है भगवान श्री राम के मर्यादा स्वरूप में अपने अनुजो का मार्गदर्शन एवं श्रेष्ठो का सम्मान करते हुए घर से निकाले जाने के बाद किए भारत भृमण करते हुए संत ऋषि मुनियों सहित घोर पापी लंकेश रावण का बध किया कार्यक्रम के पूर्व आये हुए अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का फूलमाला पहना कर स्वागत सत्कार किया इस दौरान मुख्य रूप से अजय कुमार शुक्ला अज्जू, निर्पत राजपूत, महेन्द्र सविता, रिंकू तिवारी, नरेन्द्र सविता, दयाशंकर साहू, नितिन गुप्ता, रिंकू यादव, करी, भूरे प्रजापति, ललि पाल आदि मौजूद रहे।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in