झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे के समीप से एक युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया जसमे थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम के लिए चलाय जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना पूँछ जेपी पाल द्वारा गठित टीम के द्वारा चैकिंग दौरान नेशनल हाइवे से करीब पचास मीटर की दूरी ग्राम महाराज गंज ढेरी से एक युवक की तलासी में एक तमंचा 315 बोर सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया पूँछतांछ में युवक ने अपना नाम प्रदीप कुमार बरार पुत्र किशोरी लाल निवासी कंकनखेड़ा थाना एट जिला जालौन बताया पकड़े गए युबक पर समीपस्त जनपद जालौन के थाना एट सहित पूँछ में भी आपराधिक इतिहास पाया गया पुलिस द्वारा सम्बंधित धाराओ में मामला पंजिकृत किया गया।