जनसम्पर्क में बढ़ रही तेजी पूर्व गरौठा विधायक द्वारा इंडिया गठबंधन के पक्ष में मांगे बोट
पूँछ झाँसी मतदान की तारीख नजदीक आती देख जनसम्पर्क भी तेज देखने को मिल रहा है इंडिया गठबंधन के समाज वादी प्रत्यासी नारायण दास के पक्ष में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव सहित केई पदाधिकारीयो ने लोगो से चर्चा की साथ ही समाज वादी पार्टी के लिए बोट मांगे वही स्थानीय समाज वादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में जनसम्पर्क को तेज करते हुए गरौठा विधानसभा के पूछ क्षेत्र के ग्राम बाबई, ग्यारई, धौरका ,चितगुवा आदि केई गांव में भृमण के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए अमूल्य मत का दान मांगा।