• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुरही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार का नया कारनामा हुआ उजागर

सुरही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार का नया कारनामा हुआ उजागर

घटनाओं का खुलासा करने की जगह घटनाओं को दबाने के लिए लोगों से गलत बयान दर्ज करवाने का बनाते है दबाब।

कुछ दिन पूर्व महिला के साथ हुई छिनैती की घटना को फर्जी घटना बताने का दबाब बनाते नजर आए चौकी इंचार्ज।

लोगों पर दबाब बनाकर कोई घटना न होने का बयान देने के लिए सेटिंग करते नजर आए चौकी इंचार्ज संदीप कुमार।

चौकी इंचार्ज संदीप कुमार इस तरह से लोगों से सेटिंग गेटिंग का खेल कर घटनाओं को दबाने का करते है काम।

चौकी इंचार्ज व सिपाही के घटना के बाद फर्जी बयान दिलवाने का दबाब बनाने के कई ऑडियो हुए वायरल।

वायरल ऑडियो में जिस घटना को चौकी इंचार्ज दबाने का कर रहे थे प्रयास उसी घटना का कोतवाली पुलिस व SOG टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ में तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार।

वहीं इस मामले में एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज व सिपाही पर बैठा दी जांच।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के सुरही चौकी का मामला।

\

एसओजी टीम ने जिस घटना का खुलासा कर वाह वाही लूटी उसी घटना को फर्जी साबित करने का प्रयास कर रहे थे सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार.. अब SP को बैठानी पड़ी जांच।

सूबे के मुखिया महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर पुलिस को फरियादियों से अच्छा रवैया रखने और ईमानदारी से काम करने की हिदायत देते हैं ,तो वहीं दूसरी ओर पुलिस चोरी-छिनैती लूट जैसी घटनाओं का खुलासा करने की बजाए उसको फर्जी साबित कराने मे पूरा दमखम लगाती नजर आती है और घटना में संलिप्त लोगों को लाभ पहुंचाती हुई दिखाई देती है।

बता दें कि ऐसा ही मामला जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां मोहल्ला मालवीय नगर निवासी जयराम तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी की पत्नी दिनांक 03.4.2024 को समय शाम करीब 6:30 बजे धनु तालाब स्थित काली माता मंदिर दर्शन कर लौट रही होती हैं महिला मालती तिवारी न्यू कुशवाहा लॉज के पास पहुंचती है तभी वहां दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और उसके साथ चेन स्नेचिंग की वारदात कर फरार हो जाते हैं। वहीं यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है और महिला द्वारा तुरंत ही इस घटना की 112 पुलिस को सूचना दी जाती है, जिसकी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना कारित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाती।

वहीं तीन दिन बाद इसी चौकी क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दिया जाता है। बता दें कि यहां रामलाल पुत्र मंगली ग्राम भदारी थाना कोंच कोतवाली में तहरीर देते हुए बताता जाता है कि वह रविन्द्र यादव की दुकान पर सिलाई का काम करते हैं दिनांक 06.04.24 को समय करीब 12 बजे दिन उसकी पत्नी किरन कुमारी घर से उसके पास कोंच आ रही थी तभी उसे दो लड़के मिलते हैं और उसकी पत्नी को कोंच छोड़ने की बात कहकर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठा लेते हैं जैसे ही मोटर साइकिल मलंगा नाले के पास पहुंची तो उन्होंने उसकी पत्नी को उतारकर उसके पर्स में रखे 10 हजार रुपए लेकर भाग जाते हैं और यह भी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।

अब गौरतलब बात यह है कि सुरही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार उक्त घटना का खुलासा करने की बजाय उस घटना को दबाने के लिए लोगों से गलत बयान दर्ज करवाने का दवाब बनाते दिखाई देतें हैं। जिसका सबूत वायरल ऑडियो के रूप मे सामने आ चुके है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जो कहीं ना कहीं कोंच पुलिस की किरकिरी करा रहें हैं।

बता दें कि जब इन घटनाओं की उच्च अधिकारियों को जानकारी हुई तक कहीं जाकर उक्त घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुईं और खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई।

वहीं 15 दिन के अंदर ही तत्परता दिखाते हुए कोंच कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने उक्त घटनाओं का खुलासा कर दिया, और दोनों घटनाओं से जुड़े तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कोंच कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से मुठभेड़ हुई और पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हुए, जिसका खुलासा क्षेत्राधिकार कोंच उमेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

अब सवाल यहां यह खड़ा होता है कि जिन घटनाओं को चौकी इंचार्ज व उनका हमराही सिपाही फर्जी घटना साबित करने पर तुले हुए थे वह घटनाएं सच साबित हुई और घटनाओं का खुलासा भी किया गया। वहीं कोंच कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा उक्त घटनाओं के खुलासे में चौकी इंचार्ज संदीप कुमार फोटो खिंचाने में सबसे आगे दिखाई देतें नजर आए।

सूत्र बताते है कि यह इनका इस तरह का पहला कारनामा नहीं है इसके पहले यह महोदय कोतवाली उरई की मंडी चौकी क्षेत्र में सट्टा खिलवाते थे और अपने क्षेत्र मे गांजा, जुआ, मिश्रित गुटखा, शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी थी।

वहीं अब इस मामले को जालौन एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो को संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार व हमराही सिपाही के विरुद्ध जांच करा कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन यूपी

Jhansidarshan.in