प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, झांसी विजय शंकर उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के पारिवारिक न्यायालयों का समय प्रत्येक वर्षों में माह- मई एवं जून के लिये प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक किया गया है, जिसमें टी ब्रेक लंच / रेसिस प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक का होगा।
तत्क्रम में जिला अधिवक्ता संघ झांसी से प्राप्त सहमति पत्र दिनांकित- 26.04.2024 को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष 2024 में पारिवारिक न्यायालय का मई एवं जून के लिये प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक किया जाता है, जिसमें टी ब्रेक लंच / रेसिस प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक का होगा। दिनांक- 01.07.2024 से न्यायालय पूर्व की भांति प्रातः 10:00 बजे से कार्यरत होगें।
——————-
झांसी,पारिवारिक न्यायालय का समय बदला…..
