• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मंडलायुक्त झाँसी अजय शंकर पांडे ने ग्राम राहिया में अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण*

By

May 28, 2022

*मंडलायुक्त झाँसी अजय शंकर पांडे ने ग्राम राहिया में अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण*

मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने ग्राम राहिया में अमृत सरोवर तालाब का आज निरीक्षण किया। अमृत सरोवर के तहत बनाए गया तालाब का सुंदरीकरण और उसी समय तालाब में बच्चों को नहाते देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि बैठने के लिए उचित स्थान पर और वेंच की स्थापना की जाये ताकि सुबह-शाम ग्रामीण इसका सैर करने के लिए प्रयोग कर सकें। अमृत सरोवर के तटबन्ध/उचित स्थान पर तिरंगा झण्डा रोहण की भी व्यवस्था होगी। इसमें वर्षा जल पूर्ण रूपेण आ सके इसके लिए समुचित इनलेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में यह सुनिश्चित किया जाये कि गाॅव की नालियों से होता हुआ गन्दा पानी इसमें नहीं पहुॅंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अमृत सरोवर के तट पर अथवा आस-पास नीम, पीपल, बरगद, आदि के पौधे लगाये जाये। उन्होंने अमृत सरोवर के तहत बनाए गए तालाब की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में अन्य तालाबों को भी इसी प्रकार डिवेलप किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in