• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मंडलायुक्त ने संपूर्ण थाना समाधान दिवस में उरई कोतवाली में सुना जनसमस्याओं को*

By

May 28, 2022

*मंडलायुक्त ने संपूर्ण थाना समाधान दिवस में उरई कोतवाली में सुना जनसमस्याओं को*

आज मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने संपूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली उरई में जनसमस्याओं को सुना साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि चकरोड तालाब आदि के अवैध कब्जे को हटवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लेखपालों के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण नहीं है इस संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना एवं शांति बनाए रखना प्रशासन एवं पुलिस का दायित्व है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भू- माफियाओं असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन व पुलिस का दायित्व है इसलिए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाएं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा आम जनमानस को उत्तर प्रदेश की लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भूमि पर अवैध कब्जा अपराधों को रोकने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी क्षेत्र के भू- माफियाओं असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे और संयुक्त रूप से टीम बनाकर नियमित अपने क्षेत्र का भ्रमण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ,एसएचओ आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in