जालौन में मजदूरों से भरी मैजिक लोडर खड़े डंफर से भिड़ी हादसे में 2 मजदूर की मौत, 5 घायल। घायलों को मेडिकल कॉलेज में उरई में कराया भर्ती। एक की हालत नाजुक मेडिकल कालेज झांसी किया रेफर। पूना से सिद्धार्थनगर जा रहे थे सभी मजदूर। चालक को नींद आ जाने से हुआ हादसा। अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही हादसे की वजह। सीएम योगी के फरमान को अधिकारियों ने किया नजर अंदाज। हाईवे किनारे ट्रक डंफर खड़े करने से मना किया था सीएम ने। उरई कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास हुआ हादसा।