*अवैध रूप से बन रहे खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कर कार्रवाही के डीएम ने दिए सख्त निर्देश*
By
May 24, 2022
*अवैध रूप से बन रहे खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कर कार्रवाही के डीएम ने दिए सख्त निर्देश*
जालौन जिले में लगातार हो रहे अवैध गुटका कारोबार और अवैध खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों, अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की बैठक का एजेंडा खाद्य विभाग के अधिकारी चितरंजन कुमार ने बनाकर जिलाधिकारी के सामने पेश किया खाद्य अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध खाद पदार्थों की सेम्पलिंग और उनसे जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जनपद मैं तैनात खाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निरीक्षण कर उसकी सेंपलिंग लखनऊ को भेज रहे हैं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैठक में खाद विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों के बीच जाकर रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान चलाया जाए जिससे सभी व्यापारी खाद्य विभाग मैं पंजीकृत होकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए की जनपद में अवैध खाद पदार्थों पर तत्काल प्रभाव से टीम बनाकर निरीक्षण करते हुए रोक लगाई जाए और मिठाई, पनीर, दूध अन्य सामग्रियों की सेंपलिंग कर उसकी जांच सुनिश्चित की जाए साथ ही जनपद में चल रहे अवैध गुटखा व्यापार पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करें