*दबंग क्रेशर संचालक ने कवरेज करने गए पत्रकार को बंधक बनाकर की मारपीट*
By
Apr 15, 2022
*दबंग क्रेशर संचालक ने कवरेज करने गए पत्रकार को बंधक बनाकर की मारपीट*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। जनपद झांसी में लगातार पत्रकारों पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है शासन प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मौन बना हुआ है वहीं दूसरी ओर हबूपुरा स्थित दबंग क्रेशर संचालक के हौसले बुलंद कवरेज करने गए पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। आपको बता दें कि कुछ दिनों से लगातार क्रेशर संचालक के विरुद्ध अवैध खनन की खबरें प्रकाशित की जा रही थी खबरें प्रकाशित होने के कारण उक्त क्रेशर संचालक बौखलाया हुआ था। क्रेशर संचालक ने योजना बद्ध तरीके से गरौठा के पत्रकार को बुलाया जिस पर मिलन परिहार अपने क्षेत्र के सीनियर पत्रकार शशिकांत तिवारी को लेकर गए जहां पर क्रेशर संचालक ने शशिकांत तिवारी पत्रकार को बंधक बनाकर रखा और मिलन परिहार के साथ बेरहमी से मारपीट कर किया मरणासन्न जिसकी वजह से पत्रकार मिलन परिहार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है वहीं दबंग क्रेशर संचालक द्वारा पुलिस से सांठगांठ करके पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्रेशर संचालक के गुर्गों ने पत्रकार का मोबाइल फोन एवं बाईक भी छीन ली है। अब देखना यह है कि दबंग क्रेशर संचालक के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है या फिर शासन प्रशासन दबंग पूंजीपतियों के सामने घुटने टेकता है। सोचने का विषय है कि देश का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को कौन दिलाएगा न्याय क्या पत्रकारों का कोई मान सम्मान नहीं है क्या पत्रकार यूं ही मरते रहेंगे कब तक शासन प्रशासन ऐसे दबंग पूंजीपतियों का गुलाम बना रहेगा।