• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आसमान से गिरी मौत, घर में मचा कोहराम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने

By

Apr 14, 2022

आसमान से गिरी मौत, घर में मचा कोहराम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने

कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के समीप आसमान से पेड़ की लकड़ी मौत बनकर एक युवक के ऊपर गिरी। जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं घटना को लेकर कोंच कोतवाली पुलिस पहुँच गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोंच तहसील के ग्राम कूड़ा से एक युवक पैदल-पैदल घमूरी गाँव के कूड़ा-घमूरी रोड पर पैदल चलकर आ रहा था तभी एक व्यक्ति पेड़ को काट रहा था और उस पेड़ की बड़ी डाली सीधे इस युवक के ऊपर गिरी जिससे यह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दिए जाने के बाद परिजन व अन्य ग्रामीण इस युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच लेकर आये। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता लगी परिजन भी रोने लगे। वहीं घटना को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम प्रमोद कुमार पुत्र गोविन्ददास है, उम्र 30 वर्ष थी।

मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे
मृतक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने घर कूड़ा से पैदल चलकर घमूरी तक रोड पर आना चाह रहा था। संभवतः यहाँ से वह किसी मोटरसाइकिल या बस से कोंच जाना चाहता था क्योंकि वह कोंच में ही एक दुकान पर कार्य करता था। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे एक लड़का व एक लड़की है।

भाग गया लकड़ी काटने वाला
जिस पेड़ की लकड़ी गिरने से युवक प्रमोद कुमार की मौत हुई है। उस पेड़ को काटने वाला घटना के बाद रफूचक्कर हो गया।

विधायक ने जताया दुःख
जब इस युवक को लेकर परिजन व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे तो वहाँ पर मरीजों को माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन मरीजों को फल वितरित कर रहे थे। जैसे ही युवक को लहूलुहान हालत में देखा और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया वहाँ विधायक मूलचन्द्र ने परिजनों से बात की और गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी सहायता अनुमन्य होगी पीड़ित परिवार को दिलवाई जाएगी।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in