
** जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया बूथों का किया निरीक्षण
** बूथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था एवं मतदाताओं से किया संवाद
** जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण स्वच्छता के साथ मतदान करने पर मतदाताओं के प्रति जताया आभार
आज प्रातः 8:00 बजे रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 की मतदान प्रक्रिया का विभिन्न बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की ली जानकारी,दिए निर्देश।
विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 की मतदान प्रक्रिया जनपद झांसी के मतदान केंद्रों पर प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने सर्वप्रथम जिला पंचायत कार्यालय में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया वहां उन्होंने पुलिस बल की तैनाती के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा वोटर कोविड-19 का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मतदान प्रक्रिया के दौरान होने विकासखंड बड़ागांव कार्यालय में बनी मतदेय स्थल का भ्रमण किया। मतदान केंद्र पर कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आशा से बात की आशा ने बताया कि सभी को हैंडग्लब्स और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराया जा रहा है।
मतदान केंद्रों पर मतदान की कार्यवाही को देखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकासखंड चिरगांव में बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जनपद में निष्पक्ष ,शुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन मतदान संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उचित निर्देश दिए गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड मोंठ में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी से कुल मतदाताओं के सापेक्ष अब तक मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया की जानकारी ली तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी परीक्षण किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद में विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी भी भ्रमणशील रहकर उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थायें एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गई ।
अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), द्वारा तहसील झॉसी, मोंठ एवं टहरौली की मॉनीटरिंग की गई एवं अपर जिलाधिकारी(वि./रा.), द्वारा तहसील गरौठा एवं मऊरानीपुर की सफलतापूर्वक मॉनीटरिंग की गई ।
साथ ही जनपद के कण्ट्रॉल रूम को अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा कंट्रोल किया गया। अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे द्वारा प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की गई। एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सूचनायें संकलित कर .निर्वाचन आयोग एवं अन्य को सूचनाएं उपलब्ध कराईं गई।
विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जनपद ललितपुर एवं जालौन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण भी भ्रमणशील रहे। जनपद ललितपुर एवं जालौन में भी मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, एसडीएम मोंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसडीएम झांसी क्षितिज द्विवेदी सहित पुलिस बल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।