डीएम एवं एसएसपी द्वारा एमएलसी चुनाव के मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
▶️ सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधि0/कर्म0गण को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
आज दिनांक 09.04.2022 विधान परिषद मतदान प्रक्रिया के दौरान श्रीमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा विधान परिषद चुनाव-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के मतदान केन्द्र डॉ0 राम मनोहर लोहिया सभागार जिला पंचायत, बडागांव ब्लॉक एवं चिरगांव ब्लॉक का भ्रमण एवं निरीक्षण कर संबंधित अधि0/कर्म0गण को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये तथा ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्म0गण को चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
विधान परिषद चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व समस्त क्षेत्राधिकारीगण एमएलसी मतदान केन्द्रो पर निरन्तर भ्रमणशील है ।
समस्त मतदान केन्द्र ब्लॉक पर पुलिस फोर्स व पैरामिल्ट्री फोर्स ड्यूटी प्वॉइन्ट पर सतर्कता पूर्व ड्यूटी का सम्पादन किया जा रहा है ।