• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिटर्निंग ऑफिसर ने बुंदेलखंड महाविद्यालय कॉलेज का किया निरीक्षण

By

Mar 30, 2022
झांसी l रिटर्निंग ऑफिसर / झांसी जालौन ललितपुर प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रविंद्र कुमार ने झॉसी-जालौन-ललितपुर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी के प्रस्थान, वापसी एवं मतगणना के सम्बन्ध में बुन्दलेखण्ड महाविद्यालय का भ्रमण किया, उन्होंने डिस्पैच/ रिसीविंग सेंटर को देखा और दिशा निर्देश दिए।
रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए डिस्पैच/रिसीविंग सेंटर को देखा तथा बुंदेलखंड महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।उन्होंने स्ट्रांग रूम को जल्द से जल्द तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान संबंधित की जा रहीं समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं उन्हें समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग/नगर निगम डिस्पैच सेंटर की जांच कर लें तत्पश्चात सीलिंग पर प्रकाश हेतु हैलोजन/ लाइट लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। बुंदेलखंड महाविद्यालय में एमएलसी निर्वाचन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बुन्देलखण्ड महाविद्यालय,झॉसी में प्रत्याशी/अधिकारी/एजेण्ट आदि के लिए पार्किंग एवं बैरिकेटिंग आदि के निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें, उन्होंने बैरिकेडिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बेरीकेटिंग के माध्यम से प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों के मतगणना स्थल तक आने जाने में असुविधा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के उपरोक्त हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिए जाने के निर्देश दिए।  भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे संजय पांडेय, अपर जिलाधिकारी/प्रशासन एक के सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।
Jhansidarshan.in