सराहनीय कार्य- UP 112- PRV 4282 कोतवाली झाँसी
गुम हुए बच्चे के परिजनों को खोजकर मिलाया
दिनांक 12.03.2022 को समय 18:08 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला पंचवटी के लोगों द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि लगभग 2-3 वर्ष का एक बच्चा खो गया है, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है और रो रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पीआरवी 4282 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी प्रणव यादव मय चालक हो0गा0 चालक सतीश शिवहरे द्वारा पंचवटी कालोनी पहुंचे तथा बच्चे को दुलार दिया और बिस्किट आदि खाने को दिये।
इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता व अन्य लोगों के साथ उस बच्चे को लेकर गली मोहल्ले में उसके परिजनों की खोजबीन शुरू की गयी।
टीम लगातार बच्चे के परिजनों को खोजने का प्रयास कर रहे थी तो काफी समय बाद एक महिला रोते हुये जाती हुए दिखाई दी। रोने का कारण पूछा तो अपना बच्चे खोने की बात बताई। जब पुलिस टीम द्वारा पास ले जाया गया तो मां बच्चे से लिपटकर रोने लगी और बच्चा भी अपनी मां को देखकर खुश हो गया और तुरंत अपनी मां के पास चला गया। पूछने पर बताया कि ये बच्चा मेरा है जिसका नाम साहिल है । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी करने के उपरान्त बच्चे को उसकी माँ कान्ति पत्नी कालीचरन के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों के इस सराहनीय कार्य की वहाँ उपस्थित लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।