गुमनाम से नाम की ओर*- बुन्देलखण्ड साहित्य को संरक्षित करने के लिये मण्डलायुक्त की पहल पर प्रकाशक-साहित्यकार अनुबंध सम्मेलन का आयोजन कमिश्नरी में 14 मार्च को
झाँसी: मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय की पहल पर बुन्देली साहित्यकारों को संजीवनी मिली है। बुन्देलीखंड के कवियों, साहित्यकारों, लेखकों व अन्य रचनाकारों की लिखी पाण्डुलिपियों को संकलित कराकर उनके प्रकाशन की व्यवस्था की गई है। इस अभियान को “गुमनाम से नाम की ओर” नाम दिया गया है।
अब तक 11 रचनाकारों की पाण्डुलिपियों को संकलित कराया गया है जिसे प्रकाशकों को उपलब्ध कराकर प्रकाशन के लिये व्यवस्था की गई है।
दिनांक 14 मार्च को 11.30 बजे से आयुक्त सभागार में उनकी अध्यक्षता में *गुमनाम से नाम की ओर श्रृंखला की प्रथम कड़ी में प्रकाशित होने वाली* कृतियों के प्रकाशन की अंतिम रूप देने के लिए *प्रकाशक-साहित्यकार अनुबंध सम्मेलन* का आयोजन होगा।
—————————— ————–