मतगणना ड्यूटी में1500अधि0/कर्म0गण तैनात,शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना से पूर्व मतगणना को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधि0/कर्म0गण को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
झाँसी / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की कल दिनांक 10.03.2022 को होने वाली मतगणना से पूर्व मlतगणना को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भोजना मण्डी परिसर में आज दिनांक 09-03-2022 को श्रीमान जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना महोदय द्वारा मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे सभी पुलिस अधि0/कर्म0गण को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
कल दिनांक 10-03-2022 को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यापक इन्तजाम किये गये हैं । मतगणना ड्यूटी हेतु लगभग 1500 अधि0/कर्म0गण को तैनात किया गया है । स्थानीय अभिसूचना ईकाई (LIU) के लगभग 100 से अधिक पुलिस अधि0/कर्म0गण को गोपनीय सूचनाओं के संकलन हेतु लगाया गया है । मतगणना स्थल के 5 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में होटल, सरांय, ढाबा, गांव आदि की सघन चेकिंग करायी जा रही है जिसमें किसी प्रकार से कोई बाहरी व्यक्ति को ठहरने नहीं दिया जायेगा । बिना किसी कारण के कोई बाहरी व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा सभी से अनुरोध है कि वह अपने यहां किसी प्रकार से बिना किसी कारण के बाहरी व्यक्ति को ठहरने न दे । मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 1500 अधि0/कर्म0गण तथा साथ ही अर्धसैनिक बलो की 3 कम्पनी, एक कम्पनी पीएसी बल तैनात किया गया है । मतगणना स्थल एवं आसपास की सघन निगरानी हेतु 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं । इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरो की मदद से भी मतगणना स्थल व आसपास के क्षेत्र की सघन निगरानी की जायेगी ।
मतगणना स्थल पर जाने वाले सभी ड्यूटी में लगे कर्मचारी एवं पोलिंग ऐजेन्ट की लगभग तीन बार सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा । महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस द्वारा ही की जायेगी ।
➡️ मतगणना स्थल/परिसर के अन्दर किसी भी पुलिस कर्मचारी, मतगणना हेतु लगे कर्मचारी, एजेन्ट व प्रत्याशी को किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नही होगी ।
➡️ मतगणना हेतु स्थापित समस्त बैरियर प्वाइन्टो पर मोर्चा लगाया जा रहा है जिसमें एके-47 के साथ पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ।
➡️ रूट डायवर्जन प्लान के दौरान ग्वालियर रोड़, बुढ़ा पुल, लकारा नहर पुल से रूट डायवर्ट रहेगा । कृपया वैकल्पित मार्गों का चयन करें ।
➡️ समस्त बैरियर प्वाइन्टो से अधिकृत प्रत्याशी को छोड़कर किसी को जाने नही दिया जायेगा और इनकी गाडिया पहले तीनो बैरियर पर चेक होने के उपरान्त ही आगे बढ़ेगी ।
➡️ सभी मतगणना ऐजेन्टो की पार्किंग गेट नं0 02 से आगे विधानसभा वार निर्धारित स्थान पर ही होगी ।
➡️ 6 क्यूआरटी बनायी गयी है जो आसपास के गांव और शहर में ड्रोन कैमरो के साथ भ्रमणशील रहेगी ।
➡️ जनपद के शहर और आने जाने वाले सभी मार्गों, चौराहों जैसे मेडिकल बाइपास, शिवाजी तिराहा, कानपुर चुंगी, बबीना टॉल प्लाजा, रक्सा, सीपरी बाजार, पूंछ हाइवे आदि स्थानों पर वाहनों को रोककर आज रात्रि से ही सघन चेकिंग शुरू की जायेगी।
➡️ जनपद झांसी के समस्त थाना क्षेत्र में 2-2 क्यू.आर.टी. भ्रमणशील रहेगी तथा जनपद में 74 प्वाइन्ट ऐसे चिन्हित किये गये हैं जो संवेदनशील हैं । यहां पुलिस सादे वस्त्र में रहेगी, साथ साथ पिकेट भी रहेगी ।
➡️ यू0पी0 112 पीआरवी को ऐसे स्थानों पर लगाया जायेगा जहां संवेदनशीलता रहेगी।
➡️ ग्राम चौकीदारो, रिटायर्ड पुलिस कर्मी एवं एस-10(पुलिस मित्र) के सभी अधि0/कर्म0गण को गांव व अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनश्चित करने हेतु लगाया गया है । चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस द्वारा पाबंद किये गये व्यक्तियों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान अथवा बांधा उत्पन्न करने पर पाबंद की गयी धनराशि की नियमानुसार वसूली कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
➡️ चुनाव की मतगणना के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले संभावित कारकों के विरुद्ध दबिश देकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । विभिन्न प्वाइन्टों पर 23 बॉडीबोर्न कैमरों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया हैं । सभी थाना प्रभारियो को दंगा निरोधी उपकरण के साथ तैयार रहने के लिए निर्देश दिये गये हैं । जो भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास करेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा आदर्श आचार संहिता के उलन्घन, कोविड प्रोटोकोल, यातायात नियम आदि के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
सभी अधि0/कर्म0गण को कोविड के नियमो का अनुपालन करते हुए ड्यूटी का सतर्कता के साथ निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।