झाँसी मंडल द्वारा स्क्रैप निस्तारण द्वारा लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जन
झाँसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर रुपये 55.27 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। जबकि इस वित्तीय वर्ष के दौरान झाँसी मंडल को स्क्रैप निस्तारण द्वारा रुपये 50 करोड़ का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया था, यह राशि निर्धारित लक्ष्य से 10% से अधिक है ।
इस प्रकार झाँसी मंडल अपने इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्क्रैप सामग्री निस्तारण के निर्धारित लक्ष्य को वर्तमान वित्तीय वर्ष पूर्ण होने से 23 दिन पूर्व ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया है I निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने के उपरान्त अब अगली नीलामी दिनांक 15.03.22 को होना निर्धारित किया गया है I जिससे इसी वित्तीय वर्ष के दौरान स्क्रैप निस्तारण के माध्यम से अर्जित राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।
यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी विभागों के बेहतर समन्वय के फलस्वरूप लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल रही है । इस रिकॉर्ड प्रदर्शन पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सम्बंधित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है तथा आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है ।