स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों द्वारा विभिन्न समस्याओं मे मासिक बैठक हेतु सभागार आवंटन की मांग लेकर झाँसी कमिश्नरी में किया ज्ञापन भेंट।
झाँसी।अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन उत्तर प्रदेश इकाई झाँसी के गिरजाशंकर राय प्रदेशसचिव एवँ संरक्षक मण्डल में वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश अग्रवाल अरुण कुमार हिंगवासिया नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर झाँसी कमिश्नरी में जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित से मिलकर ज्ञापन भेंट किया।
ज्ञापन में वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिजनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर समस्याओं में कहा कि मुख्यतः मासिक बैठक हेतु शासन / प्रशासन द्वारा एक मीटिंग सभागार हॉल के आवंटन की बात रखी।
अरुण कुमार हिंगवासिया ने समस्त झाँसी जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संस्मरणों की स्मृति दिलाने वाले स्तम्भ जो नगर निगम झाँसी के रानीलक्ष्मीबाई पार्क में स्थित है। जिस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम अंकित हैं जो धुँधले/अपठनीय हो गए। दुबारा रंगरोगन कर पेण्ट के लिखाई करवाने की बात रखी।
गिरजाशंकर राय प्रदेशसचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की दिशानिर्देशन में कमेटी गठित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास में उनके संस्मरणों दुर्लभ दस्तावेजो चित्रों का संकलन कर स्मारिका प्रकाशित करने में उनके उत्तराधिकारियों को कमेटी में सम्मिलित किये जाने की बात कही। गत माह जनवरी में दिए ज्ञापन में पुनः स्मरण दिलाते हुए कहा कि भारत सरकार के गृहमंत्रालय 2018 अक्टूबर के पत्रांक एफ नं 55/ 2012-एफ एफ (पी) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी परिजनों कोकेन्द्र/राज्य सरकार की नौकरी की भर्ती में आरक्षण, उच्च शिक्षा में आरक्षण सहित छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय राज्य मार्गों में टोलफ्री यात्रा, केंद्र/राज्य सरकार के विश्राम गृह/सर्किट हाउस में रियायती दरों में ठहरने की सुविधा के अनुपालन कराने का बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में आदित्य नारायण दुबे, अवदेश रिछारिया एडवोकेट, सी डी लिटौरिया, राजगुरु आज़ाद, लक्ष्मण नायक, श्रीपाल सिंह ,पवन जैन ,राघवेंद्र पस्तौर बिजना , शोभा निगम, डॉ अन्नू निगम, प्रमोद राय अशोक कुमार पांडेय बरुआसागर ,विश्वपति पहारिया, महेंद्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।