• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ईश्वर अभिमान के विरोधी हैं इसलिये तोड़ा देवेन्द्र का अभिमान- दीनबंधुदास

By

Mar 4, 2022

ईश्वर अभिमान के विरोधी हैं इसलिये तोड़ा देवेन्द्र का अभिमान-
दीनबंधुदास

कोंच में महाकालेश्वर मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सुन्दर संगीतमयी भागवत कथा का श्रद्धालु आंनद ले रहे हैं। भागवत कथा सुनाते हुए भागवताचार्य दीनबंधुदास जी महाराज ने गोवर्धन लीला कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान अभिमान के विरोधी हैं इसलिये इन्द्र का अभिमान तोड़ दिया। भागवताचार्य दीनबंधुदास जी महाराज ने कहा कि भगवान ने इन्द्र की पूजा का विरोध कर दिया। उंन्होने कहा कि भगवान ने क्यों विरोध किया। भगवान गलती ने नहीं भगवान अभिमान के विरोधी है। इन्द्र ने अहंकार किया है उसे लगा कि अगर जल नहीं बरसायेंगे तो सब प्यासे मर जायेंगे। भागवताचार्य दीनबंधुदास जी महाराज ने कहा कि ध्यान रखना इन्द्र जलदाता नहीं है बल्कि जलकल विभाग का भगवान के यहां का कर्मचारी हैं। और अगर कोई कर्मचारी सोचे कि अगर हम जल की सप्लाई न करें तो सब प्यासे मर जायेंगे, उनके ऊपर भी कोई रहता है। इसलिए भगवान ने कहा कि इन्द्र को इतना अभिमान इसलिये भगवान इन्द्र के अभिमान को दूर करने के लिए बृजवासियों से इन्द्र की पूजा की जगह गोवर्धन पूजा करवाई। यह भागवत कथा अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति व नगरवासियों के सहयोग से चल रही है। भागवत कथा को परीक्षित गरिमा तिवारी व सुरेंद्र तिवारी व सैकड़ों भक्त बड़े ही भक्तिभाव से सुन रहे थे। भागवत कथा के आयोजक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं संजय रावत शास्त्री व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। वहीं पूजन अर्चन व पाठ आदि कार्यक्रम में विद्वज्जन मुकेश तिवारी, रूपेश तिवारी, आनंद मिश्रा, अनुज मिश्रा, संदीप शांडिल्य, राहुल तिवारी, सुदर्शन मिश्रा आदि सहयोग कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं में मंदिर प्रबंधक गोविंद शुक्ला, सचिन शुक्ला आदि लगे हुए थे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in