झाँसी। समाजवादी पार्टी ज़िलाध्यक्ष महेश कश्यप ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि झाँसी जनपद मे भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को चिंहित कर लाल कार्ड व मौखिक रूप से धमकाने का कार्य किया जा रहा है जो उचित नहीं । उन्होंने भेदभाव पूर्ण कार्यवाही पर तत्काल रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया ताकि कार्यकर्ता व मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का निर्भिकता पूर्वक उपयोग कर सकें।
सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप कश्यप ने बताया की जनपद झाँसी के सकरार थानाध्यक्ष द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर परेशान व आतंकित कर रही है लाल कार्ड के माध्यम से धमका रही । उन्होने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता जाने का भय सताने लगा है जिस तरह से पुलिस का सहारा लेकर कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा जबरन लाल कार्ड दिया जा रहा है जिसमें बताया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रचार एवं मतदान के दौरान अन्य व्यक्तियों के साथ विधि विरुद्ध कृत्य कर अव्यवस्था फैलाई जा सकती है एवं चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया जा सकता है पुलिस प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से सचेत किया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न होता है तो आप के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । भारतीय जनता पार्टी का इस तरह से गिर जाना यह उचित नहीं जबरन सपा कार्यकर्ताओं पर लाल कार्ड देना निंदनीय है सत्ता तो आती जाती रहती है लोकतंत्र मे सभी को अधिकार प्राप्त होता है कि अपने मत का प्रयोग निर्भीकता पूर्वक किया जाये प्रशासन को भी इस और ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अकेले पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं किससे जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है । उन्होंने भाजपा के एजेंट के रूप मे कार्य करने वालो को हटाने की मांग की व भेदभाव पूर्ण कार्यवाही पर तत्काल रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया।
पुलिस प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर लाल कार्ड देने के नाम पर धमकाने की कोशिश कर रहा : महेश कश्यप
