झांसीl बबीना विधानसभा के क्षेत्र रक्शा मैं दशरथ सिंह राजपूत ने (बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी )धर्मेंद्र चौधरी विधानसभा (अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी )राजू राजगढ़ (युवा जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी) हरगोविंद अहिरवार (पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी) डॉ विनोद पिपरा सेक्टर प्रभारी अमित गौतम सेक्टर प्रभारी लक्ष्मीनारायण राजपूत प्रत्याशी चुनाव संयोजक आदि संगठन की सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य तरीके से कार्यालय का उद्घाटन किया सभी संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं ने राजपूत जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सभी को मिठाई वितरण की गई सभी ने सामूहिक सभा के माध्यम से इस बात की प्रतिज्ञा ली कि हर हाल में इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है राजपूत जी ने संबोधन करते हुए कहा आरबीआई में कोई ऐसा नोट नहीं है जो दशरथ राजपूत को खरीद सके विरोधी हमें कमजोर करने की रणनीति बना रहे हैं पैसा लालच देकर गलत मैसेज वीडियो के माध्यम से गुमराह करने का काम हमारी समाज से करवा रहे कर रहे हैं इस बात को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने स्वयं वीडियो बनाकर बोलकर बबीना विधानसभा की जनता को बताया बबीना विधानसभा से दशरथ सिंह राजपूत जी को भारी बहुमत से जिताना है पदाधिकारियों ने संबोधन करते हुए कहा अब चुनाव में समय कम बचा है 20 तारीख को मतदान होना है बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्षों को अपने-अपने सेक्टर बूथ जिताने की जिम्मेदारी लेनी होगी बहन जी से प्रेरणा लेते हुए हम सब इस बार प्रत्येक बूथ सेक्टर को जिताने का काम करेंगे तभी प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी बबीना विधानसभा से राजपूत जी की जीत होगी मौके पर उपस्थित सम्मानित पदाधिकारी गण मुकेश अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष राममिलन अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष विकास गौतम सेक्टर अध्यक्ष भाई अरविंद राजपूत उपस्थित रहेl