राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता एवं नारी सुरक्षा की शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर दिलायी गयी स्वच्छता एवं नारी सुरक्षा की शपथ
आज दिनाँक 02-10-2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी शिवहरी मीना द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया तथा समस्त अधि0/कर्म0 गणों को स्वच्छता एवं नारी सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी एवं उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए, अपने कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करनें की अपील की गयी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष सोनकर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त अधि0/कर्म0गण के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शपथ दिलयी गयी।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो व कार्यालयो पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शपथ दिलायी गयी ।