• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधिक साक्षरता एवं जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ,न्याय चला निर्धन से मिलने,जिला जज ने जागरूकता साईकिल

By

Oct 2, 2021

विधिक साक्षरता एवं जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ,न्याय चला निर्धन से मिलने,जिला जज ने जागरूकता साईकिल

** जिला जज ने जागरूकता साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

**

” आदि शक्ति नहीं है सबला जन-जन को बदलाना, कानूनी अधिकारों से नारी को हक दिलवाना”

जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना शर्मा जी ने कहा कि आज गांधी जयन्ती के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव का भी शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब या श्रमिक अपने आप को लाचार न समझें। संविधान में गरीब या श्रमिक के हित उतने ही सुरक्षित हैं, जितने सभी के। उन्होंने कहा कि किसी के अधिकारों का कहीं भी हनन होता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आएं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण हर कमजोर वर्ग का प्रहरी है। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आमजन को विधिक साक्षरता के साथ सरकार की अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ।
जनपद न्यायाधीश श्रीमती ज्योत्सना शर्मा एवं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने आज महारानी लक्ष्मी बाई दुर्ग के मुख्य द्वार से आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी साईकल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह 05 किलोमीटर साईकिल रैली शहर के रानी लक्ष्मी बाई पार्क खंडेराव गेट बीकेडी चौराहा इलाइट चौराहा से इलाहाबाद बैंक चौराहा स्टेशन रोड गुजरेगी तथा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करेगी, रैली का समापन मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा कि इस जनसम्पर्क के दौरान जनपद की समस्त न्याय एवं ग्राम पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा तथा अन्य लोगों को शामिल किया गया है, जो घर-घर जाकर विधिक सेवा प्रदान करेंगे।
उन्होने कहा कि अभियान में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यगण, जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति के पैनल लायर, स्वंयसेवी संस्थाओं, स्कूल, कालेज, लॉ कालेज के छात्र एवं छात्राओं, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र एवं छात्राएं भी अपना सहयोग सुनिश्चित करेंगे। अभियान के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जो 14 नवम्बर तक प्रतिदिन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेगी।
इस अवसर एडीजे सुयश प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, स्किल इंडिया से नीरज सिंह सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, बड़ी संख्या में स्किल इंडिया के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in

You missed