सीवर की साफ सफाई से खफा दिखे सभासद प्रतिनिधि, की शिकायत,रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी
कोंच में इन दिनों सीवर की साफ सफाई ठेकेदार द्वारा करवाई जा रही है। जिसमें साफ़ सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं दिख रहा है, सिर्फ साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।इस विकराल समस्या को लेकर सुभाष नगर कोंच वार्ड नंबर 25 के सभासद प्रतिनिधि सुल्तान राईन ने वार्डवासियों के साथ एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा नगर में सीवर लाइन की सफाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन हमारे मुहल्ला सुभाष नगर में मंदिर श्रीरामचन्द्र महाराज के सामने स्थित सीवर चेम्बर पूरी तरह से चोक है और मलवा ऊपर से निकल रहा है। जिसकी सफाई ठेकेदार द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करते हुए वाटर पम्प से चेम्बर से थोड़ा बहुत मलबा निकाल देकर कर दी है और मलबा वहीं छोड़कर खानापूर्ति करते हुए चले जाते हैं जब कोई कहता है तो कहते हैं कि नगर पालिका का स्वीपर ही मलबा उठाएगा। ठेकेदार द्वारा ढंग से साफ सफाई नही कराई जा रही है, इसके कारण दूसरे तीसरे दिन बाद ही चेम्बर पुनः भर जाता है। सभासद प्रतिनिधि सुल्तान राईन व मुहल्लेबासियों ने एसडीएम से चोक लाइन को खुलवाकर सही से सफाई कराये जाने की मांग की है। हम आपको बताते चलें कि नगर में लाखों रुपये की लागत से मशीन से सीवरों की साफ सफाई किया जाना है, साफ सफाई के नाम पर मशीन भी चल रही है लेकिन साफ सफाई का कार्य धरातल पर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। जगह जगह सीवर उफना रही है। सीवर समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से बिक्रम सिंह, संजीब कुमार,नरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र निरंजन, अजय पटेल, चंद्रभान सिंह, संजीब कुमार, सौभाग्य टीहर,अशोक कुमार, कृष्ण कुमार के हस्ताक्षर थे।