*ऐसिड काण्ड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुलाबी गिरोह सेना ने दिया ज्ञापन*
रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी
कोंच में युवती के ऊपर दो लोगों द्वारा ऐसिड अटैक किये जाने को लेकर गुलाबी गिरोह नाराज है और इस कांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को जल्द स्व जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। जिसको लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया है। गुलाबी गिरोह सेना की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिन कोंच में हुए इस तेजाब कांड से युवती जिन्दगी मौत से जूझ रही है। ज्ञापन में कहा गया कि जहां बीच बाजार में इस घटना को अंजाम दिया गया है वहां पुलिस की भी ड्यूटी रहती है इसके बाबजूद दिन में यह घटना हो गयी जो कि शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण दर्दनाक है। ज्ञापन में कहा गया कि अपराधी दिन में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, उनमें डर भय बिल्कुल भी नहीं है। जिस समय लड़कियां कोचिंग से बाहर घर को लौटती हैं और यह भूखे भेड़िए इधर उधर छिपे रहते हैं और पुलिस की कमजोरी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे देते हैं। गुलाबी गिरोह सेना ने इस तेजाब कांड के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की मांग की है।