*जल्द से जल्द न पकड़े गए तेजाब काण्ड के अपराधी तो भीम आर्मी करेगी धरना प्रदर्शन*
कोंच में युवती के ऊपर तेजाब डालने की घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी ने एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रविकान्त सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कोंच में अपनी दुकान पर बैठी युवती के ऊपर कुछ लोगों द्वारा ऐसिड अटैक कर उसे मारने की कोशिश की गई। इस ऐसिड अटैक से युवती घायल हो गयी है, ऐसे आरोपियों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे और पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बढ़ती हुई घटनाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे पा रही है, आये दिन बहिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं, बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाई जाए या फिर सरकार त्यागपत्र दे दे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रविकान्त सिंह ने कहा कि कोंच में तेजाब कांड के अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएं अन्यथा भीम आर्मी कोंच में एक बड़ा धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।