*महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज,रिपोर्ट यशपाल सिंह*
समथर झांसी।। समथर थाना क्षेत्र की निबासी एक महिला ने अपने ससुराली पक्ष के पति, ससुर, देवर, सास, पर शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की माँग करते हुए उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है । श्रीमती आशा देवी ने थाना समथर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका विवाह समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छपार निवासी राहुल के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था । विवाह के बाद से ही पति एवं ससुराल के लोग शादी में दिये गये दहेज के अलावा अपने पिता के यहां से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहे । 15 सितंबर 2021 को भी अपने मायके से अतिरिक्त दहेज लाने की मांग करते हुए पति राहुल ,ससुर राकेश कुमार ,देवर रोहित एवं सास श्रीमती मुन्नी देवी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की एवं उसे जान से मारने की धमकी दी । पुलिस थाना समथर ने धारा 498 ए, 323, 504, 506 ,आई पी सी एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत ससुराल पक्ष के उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।