मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी खुले विद्यालय,वारिश में भीगते हुए पहुँचे मासूम
उरई (जालौन) प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ ने अगले 2 दिनों के लिए सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया था ताकि छात्र- छात्राओं को बारिश में समस्याओं का सामना ना करना पड़े। लेकिन जालौन में कुछ स्कूल संचालक यह आदेश मानने को तैयार नहीं । जबकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद, जनपद जालौन में बेसिक शिक्षा अधिकारी( बीएसए)प्रेमचंद यादव ने भी लिखित आदेश जारी कर प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल संचालकों को मुख्यमंत्री के इस आदेश से अवगत करा दिया था कि भारी बारिश के चलते 17 व 18 सितंबर 21 को सभी विद्यालय बंद रहेंगे उसके बाद भी उरई में फोर लेन स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने अपनी बसें भेज कर बच्चों को बुलवाया व विधिवत विद्यालय संचालित हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। अब देखना यह होगा कि बारिश में स्कूल खोल कर मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
इस संबंध में जब बीएसए जालौन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कोई नहीं कर सकता वह अभी जानकारी करते हैं । स्कूल संचालक ने बताया कि आदेश देर रात आने की वजह से वह जानकारी नहीं दे पाए ।