• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपराध नियंत्रण में भी सहायक बनते हैं पत्रकार :- पुलिस अधीक्षक,रवि कुमार रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

स्थान-उरई,जालौन-यूपी

एंकर……
उरई- : पुलिस और पत्रकार एक दूसरे के संपूरक होते हैं। जहां पुलिस अपराधियों तक नकेस कसती है वहीं पत्रकार भी इसे समाज के सामने पेश कर अपराध नियंत्रण करने में कहीं न कहीं सहायक बनते हैं। इसलिए यह तालमेल अच्छा बने इसके लिए प्रयास रहेगा। यह बात शुक्रवार को कार्यालय में पत्रकारों के साथ बैठक में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कही।
कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से यह मांग की गई थी कि सभी थाने स्तर पर हर महीने पत्रकारों की बैठक बुलाई जाए। जिसको ध्यान रखते हुए उन्होंने इस पर सहमति जताई थी और हर शुक्रवार को बैठक करने का दिन तय किया था। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पत्रकार व पुलिस के एक दूसरे के अच्छे संबंधों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी पत्रकार के सम्मान का हनन न हो। साथ ही उनके साथ मिलकर पुलिस भी कार्य करे। उन्होंने कहा कि जब तक वह जिले में रहेंगे पुलिस और पत्रकारों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा जिससे कि जिले में अपराधों पर नियंत्रण हो सके और पत्रकार भी समाज को अच्छा संदेश दें जिससे कि लोग कानून को हाथ में लें। पत्रकार भी समाज की अच्छी और बुरी गतिविधियों को समय-समय पर अवगत कराते रहें जिससे कि हर पहलू पर कार्रवाई हो सके। शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय व नीरज प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक से मुकालात कर कई समस्याएं बताईं जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनके निस्तारण का आस्वासन दिया और कहा कि वह कभी भी उनसे मिलकर समस्या बता सकते हैं। उनके स्तर से हर तहसील व थाना क्षेत्र में पत्रकारों के सम्मान को कायम करने का काम करेंगे।

Jhansidarshan.in