• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जन्मदिन पर गरीबो को खिलाया खाना,समाजसेवी ने दान किया वाटर कूलर रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

जन्मदिन पर गरीबो को खिलाया खाना,समाजसेवी ने दान किया वाटर कूलर

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
स्थान-उरई, जालौन-यूपी
उरई:-स्टेशन रोड में बीते दो साल से नर नारायण सेवा समिति के दुआरा गरीब लोगों और साधुओं को भोजन खिलाया जा रहा है समिति के सदस्य इस नेक काम को लोगो के सहयोग से अनवरत करते आ रहे है आज एडीओ आइएसबी विपिन गुप्ता ने अपने बड़े पुत्र के जन्मदिन पर गरीवों को भोजन खिलाया तो बोहि समाजसेवी राजू मिश्रा ने इस मौके पर समिति को एक वाटर कूलेर भेंट किया
भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम मॉना जाता है आज स्टेशन रोड पर नर नारायण सेवा समिति के बैनर तले एडीओ आइएसबी विपिन गुप्ता ने अपने बड़े पुत्र ऋषभ सेठ के जन्मदिन पर गरीवों को खाना खिलाया इस मौके पर प्रखर सेठ ने अपने हांथो से गरीवों ओर साधु संतों को भोजन दिया इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा ,जय शंकर दुवेदी,जयदीप श्रीवास्तव,ब्रज किशोर गुप्ता, पालिका ईओ विमलापति,विनय गुप्ता,आलोक गहोई,सीलु समाधियां सहित कई लोग मौजूद रहे।तो बोहि समाजसेवी राजू मिश्रा ने भी समिति को एक वाटर कूलर भेंट किया।जिसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष अनिल वहुगुणा ने किया।

Jhansidarshan.in

You missed