• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ऑल- इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक हुई सम्पन्न रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Jul 31, 2021

स्थान-कोंच (जालौन)यूपी

कोंच:-आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन की एक बैठक मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटैरिया के आवास पर जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में सभी से परिचय प्राप्त किया गया। इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से फोटोग्राफरी व वीडियो ग्राफी से सम्वन्धित समस्याओं को सुना गया व उनका समुचित उत्तर दिया गया। वहीं बैठक में सभी फोटोग्राफर व वीडियोग्राफरों से अच्छा काम करने व कंपटीशन से बचने की सलाह दी। वहीं सभी से यह भी कहा गया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर अन्य फोटोग्राफरों की मदद करें व जो नए युवा इस काम में हैं उनकी पूरी तरह से मदद करने की बात कही गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोंच क्षेत्र के किसी भी हमारे फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर भाई को जिस किसी भी कैमरा या अन्य प्रकार की सहायता चाहिए, उसकी हर तरह से सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य सभी फोटोग्राफरों को संगठित करना है, उनके हक व सम्मान की लड़ाई लड़ने है। आयोजित कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष कालीचरण झा उर्फ कल्लू टॉप आदि सहित सभी फोटोग्राफर ने जिलाध्यक्ष व जिला से आये पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कौशल याज्ञिक उर्फ पटे ने किया। इस मौके पर यूनियन कोंच के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in