प्रदेश में हाईअलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
आज दिनांक 14-07-2021 को प्रदेश में हाईअलर्ट को दृष्टिगत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा के निर्देशन में एरिया डोमिनेशन के तहत समस्त थाना अंतर्गत पड़ने वाले मुख्य बाजार/ कस्वा एवं सभी महत्वपूर्ण स्थानों में क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों के लैस होकर फ्लैग मार्च/पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मोठ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मोठ सर्किल के समस्त थाने मोठ, चिरगाँव, पूँछ, शाहजहाँपुर एवं समथर के थाना प्रभारियों मय पर्याप्त पुलिस बल के सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान कोविड-19 को दृष्टिगत कोरोना वायरस से बचाव हेतु नियमों के (दो गज दूरी, मास्क है जरूरी) अनुपालन करने की अपील की गयी।