- बुंदेलखंड क्रांति दलने झाँसी में जल संकट के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
- झाँसी। आज बुंदेलखंड क्रांति दल के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के निर्देश पर बुंदेलखंड के समस्त जनपदों में जल संकट के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में झाँसी जनपद में जिलाध्यक्ष मो. नईम मंसूरी एवं बुंदेलखंड युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज झाँसी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बुंदेलखंड क्रांति दल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन कर जल संकट दूर करने के लिए नारेबाजी की एवं जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि शीघ्र ही जल संकट दूर करने के लिए प्रशासन कार्यवाही करें। बुंदेलखंड क्रांति दल के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि जल संकट दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गए तो आंदोलन किया जाएगा।
- जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक सभा की गई जिसको सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. नईम मंसूरी ने कहा कि झांसी जनपद में एवं झांसी महानगर में पानी की समस्या ने बिकराल रूप ले लिया है। अगर प्रशासन ने कोई उचित योजना न बनाई तो निश्चित रूप से आने वाले समय में बहुत बड़ा जल संकट पैदा हो जायेगा। आज तक बुंदेलखंड में जल संचय की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। गांव – गांव में और शहरों में पीने के पानी का संकट है। सरकार को जल संचय के लिए ठोस योजना बनानी चाहिए।
- बुंदेलखंड युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह ने कहा कि मनरेगा के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है। मनरेगा के माध्यम से आज तक ऐसा कोई भी तालाब नही बन पाया जो पानी से भरा हो। आज हम प्रशासन से अपेक्षा करते है कि प्रशासन जल संकट समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। अगर प्रशासन ने कोई आवश्यक कार्यवाही न की तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
- ज्ञापन में कहा गया कि लक्ष्मीताल , हांतिया ताल और पानी की धर्मशाला नामक तीन तालाबों के सुंदरीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खा लिए गए लेकिन आज तक सुंदरीकरण नही हो पाया। तालाब खाली करा दिए जाने के कारण पूरी झांसी का भूगर्भ जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। इन तालाबों को तत्कात किसी भी प्रकार भरा जाए ,ताकि झाँसी शहर का जल स्तर ठीक हो सके।
- ज्ञापन में मांग की गई कि झांसी में जितने भी पार्क बनाए गए हैं ,उनके 25% हिस्से पर तालाब बनाए जाएं ताकि झांसी का भूगर्भ जल स्तर में सुधार लाया जा सके। झांसी जनपद में नगरीय क्षेत्र में और प्रत्येक गांव में नए तालाब बनाए जाएं।
- ज्ञापन में मांग की गई कि झांसी जनपद में बड़वार झील को भरने के लिए बड़वार फीडर चैनल परियोजना बनाई गई थी। जिससे 45 गांव सिंचित होना है। करीब 5021 किसान परिवार की 6000 हेक्टेयर खेत की सिंचाई को लाभ मिलना है । हमारी मांग है कि अति शीघ्र बड़वार फीडर चैनल परियोजना का कार्य पूर्ण कराया जाए।
- मांग की गई झांसी में नगरा सिलवट गंज में पाइप लाइन डाली जाए। नैनागढ़ शिव मंदिर के पास हेंडपाईप खराब है। जनता परेशान है। इस हैंड पाइप को जनहित में शीघ्र सही कराया जाए। गोडुआ मुहल्ला नई बस्ती में शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच सिर्फ 10मिनट के लिए नल आते हैं उसमे भी कभी- कभी दो से तीन दिन नल आते ही नहीं है। इस कोरोना के समय में जनता को हैंडपंप पर लाइन लगानी पड़ती है। जिसमे कॉरोना संक्रमण का खतरा भी है यह समस्या गत 1 वर्ष से है अतः इस समस्या का निराकरण किया जाए।
- ज्ञापन में जिलाधिकारी झाँसी से मांग की गई कि टहरौली तहसील जिसमें कि दो ग्राम पंचायते है में क़रीब बीस हजार लोगो की बड़ी आबादी है लेकिन टहरौली में नल, कुआँ के कम साधन है, क्योकि पूरे गाँव में खारा पानी है. गाँव के बाहर क़रीब दो तीन किलो मीटर से पीने योग्य पानी लाना पड़ता है। एक पानी की टंकी है जिससे बड़ी मुश्किल से एक चौथाई आबादी को पानी मिल पाता है। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि टहरौली ग्राम के पेयजल आपूर्ति किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
- ज्ञापन में बताया गया कि नगर गुरसराय के अंतर्गत विगत चार-पांच वर्षों से जल संकट भयावह स्थिति तक पहुंच गया है। लगभग आधे गुरसराय में जल संकट की विकराल समस्या से लोग जूझ रहे हैं। अब तो स्थिति ऐसी बन रही है कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इतना ही नहीं गुरसराय के आसपास के कई गांव में पृथ्वी में जलस्तर काफी नीचे चला गया है यदि समय रहते इसका समाधान नहीं खोजा गया तो वह दिन दूर नहीं कि जब लोग प्यास से मरने को मजबूर होंगे।
- आज के ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अरविन्द शुक्ला नगर अध्यक्ष , हर किशोर रजक , देवेंद्र रायकवार एड., रवि शंकर एड. , संतोष परिहार एड. देवेंद्र अहिरवार , दिनेश सेंगर , अनवार अहमद मंसूरी , मुबारक खान , भरत राजा , शारदा शर्मा , लोकेन्द्र सिंह परिहार , दुर्गा प्रसाद रायकवार , देवेंद्र सेंगर उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड क्रांति दल ने झाँसी में जल संकट के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया, कुंवर सत्येंद्रपाल सिंह