हथियारों से लैस रक्त रंजित कर व्यक्ति को लूटा,हरी प्रकाश गुप्ता के परिजन पहुंचे एसएसपी के द्वार, कोतवाली मैं नहीं सुनवाई,बेटी बोली मदद करो योगी सरकार
झाँसी l जहां एक और योगी सरकार के बड़े-बड़े दावे हैं की गुंडागर्दी एवं शांति व्यवस्था कायम रहे निरंतर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कार्यालय पर जब थानों में सुनवाई नहीं होती है तो बड़ी संख्या में पीड़ित अपनी समस्या को लेकर आते हैं l
ऐसा ही एक मामला जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे l
थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरिप्रकाश गुप्ता के परिजनों ने प्रार्थना पत्र एस एस पी को देते हुए बताया कि बडागाओ गेट बाहर सूजे खा खिरकी खरूउआ नत्थू कुशवाहा की कॉलोनी से मेरे परिजन हरी प्रकाश गुप्ता अपने घर की ओर आ रहे थे l लगभग 7:00 बजे के घर के पास में जयवीर सेन और दिलशाद अपने 10-12 आदमियों के साथ चाकू बंदूक हथियारों से पीछे से हमला कर दिया l वही जब उसे बचाने उसका बेटा विशाल आया तो उसे उठाकर बजरी पर फेंक दिया l इसी दौरान उनके रिशतेदार बन्ना के साथ भी मारपीट कर दी l हरी प्रकाश गुप्ता का सर फट गया एवं वह रक्त रंजित हो गए l वही पुलिस को सूचना देने के बाद सिविल अस्पताल में उनको भर्ती करवाया गया वहीं गंभीर हालत देखकर सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने इन्हें मेडिकल भेज दिया l समाचार मिलने तक मेडिकल से इनके परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल झांसी में भर्ती करवाया वहीं पर इनका इलाज चल रहा है l हरी प्रकाश गुप्ता द्वारा कहा गया है कि मारपीट के दौरान ₹60000 नगद एक सोने की चेन और हरी प्रकाश गुप्ता के पुत्र का मोबाइल तोड़ देना बताया गया l वही कोतवाली पुलिस को जब तहरीर दी गई तो घरवालों का आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की आशा और उम्मीद है ।